7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक अप्रैल से पांच का टिकट दस रुपए में

भोपाल में 17 जोन के सीसीएम ने दी सहमति

less than 1 minute read
Google source verification

Jhalana

image

vikram ahirwar

Oct 31, 2015

रतलाम।
आगामी रेल बजट में आंशिक रूप से किराया बढ़ सकता है। रेलवे के देशभर के 17 जोन के मुख्य वाणिज्य मैनेजरों के भोपाल में हुए सम्मेलन में इसकी सहमति दी गई है। यह मामला तब उठा जब पश्चिम रेलवे के सीसीएम ने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का व पास के किसी स्टेशन का किराया 5 रुपए लगता है। इसके बाद रेलवे मंत्रालय ने इस पर विचार करने की सहमति दे दी है। अब रेलवे बोर्ड बजट के पूर्व इसपर अंतिम निर्णय लेगा। इस पर निर्णय हो गया तो पांच वाला टिकट 10 रुपए में मिलेगा।

दरअसल प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए होने के साथ उसकी अवधि दो घंटे रहती है। जबकि पास के किसी स्टेशन का टिकट 10 रुपए से कम होने के साथ अवधि भी 24 घंटे रहती है। ऐसे में यात्री प्लेटफार्म की जगह संबंधित स्टेशन का टिकट लेने में रूचि दिखा रहे थे। इतना ही नही, बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रीमियम ट्रेन की तरह सुपरफास्ट ट्रेन में सफर के लिए आरक्षण के तरीके को अपनाया जाए। अगर यह लागू किया जाता है तो रेल यात्रा और महंगी हो जाएगी। प्रीमियम ट्रेन में आरक्षण का नियम है कि जितनी देरी से टिकट खरीदा जाता है, उतना महंगा मिलता है। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार रेलवे पर यह दबाव है कि अधिक से अधिक यात्री सुविधा बढ़ाई जाएं, लेकिन यह आय बढ़ाए बगैर संभव नही है। एेसे में टिकट की दर बढ़ाने के अलावा और कोई रास्ता नही है।

अंतिम निर्णय बोर्ड व मंत्रालय का

रेल किराया बढ़ाने के बारे में सम्मेलन में सभी की सहमति बनी है। इस पर अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड व मंत्रालय को लेना है।

- सीपी शर्मा,
मुख्य वाणिज्य मैनेजर, पश्चिम रेलवे

ये भी पढ़ें

image